18 new corona patients reach number 63 in Big Breaking-Almora
देहरादून: 31 मई 2020- रविवार को उत्तराखंड में कोरोना (corona) के प्रसार दर ने कोहराम मचा दिया. अल्मोड़ा में आज 18 नए कोरोना (corona)मरीज डिटेक्ट किए हैं.इसके बाद अल्मोड़ा में कुल पाँजीटिव संक्रिमतों की संख्या 63 पहुंच गई है.
Plz Like Our Youtube Channel
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
रविवार को आए हेल्थ बुलेटिन के बाद अल्मोड़ा में 18 नए कोरोना (corona)पाँजीटिव डिटेक्ट हुए. एक साथ 18 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां कोरोना(corona) पाँजीटिवों की संख्या 63 पहुंच गई है. दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं. वही स्वास्थ्य खराब होने के चलते एक पाँजीटिव मरीज को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद में आज 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पॉजिटिव आये लोगों में तहसील रानीखेत के 8, तहसील चौखुटिया के 4, तहसील द्वाराहाट के 3, तहसील जैंती और अल्मोड़ा (युवती)के 1-1 के अलावा एक व्यक्ति उत्तरप्रदेश का है. यह व्यक्ति चालक बताया जा रहा है.
अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63 हो गई है. जिसमे 2 स्वस्थ हो चुके है और अब जनपद में 61 एक्टिव केस हैं.