पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 17वां कृषि विज्ञान सम्मेलन, देश-विदेश के वैज्ञानिक होंगे शामिल

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 17वां कृषि विज्ञान सम्मेलन 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से करीब साढ़े तीन सौ वैज्ञानिक और कृषि…

17th Agricultural Science Conference at Pantnagar Agricultural University

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 17वां कृषि विज्ञान सम्मेलन 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से करीब साढ़े तीन सौ वैज्ञानिक और कृषि संस्थाओं के अधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा देशभर के प्रगतिशील किसान भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

सम्मेलन के दौरान कुल 10 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें खेती को अधिक उन्नत बनाने और पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि के विकास पर विशेष चर्चा होगी। महामहिम राज्यपाल के निर्देशन में उत्तराखंड में मौन पालन को बढ़ावा देने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। विदेशी कृषि वैज्ञानिकों के साथ संवाद के लिए एक अनुवादक की भी व्यवस्था की गई है, जिससे किसान अपनी समस्याओं का समाधान अपनी भाषा में पा सकें।

कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) करेंगे, जबकि समापन कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया जाएगा। 21 फरवरी को मुख्यमंत्री के भी सम्मेलन में शामिल होने की संभावना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिकॉर्डेड स्पीच भी प्रस्तुत की जाएगी।