दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 179 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2,227 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,80,936) हो गई है, जबकि केरल में एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,726 हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 30 की कमी आई है।