17 new corona cases in Almora on Saturday, report of ward hospital of district hospital also positive
अल्मोड़ा, 12 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में शनिवार को कोरोना के 17 नए मामले (corona cases)सामने आए इसमें एक जिला अस्पताल का वार्डब्वाय भी शामिल हैं|
इन मामलों में 8 मामले ताड़ीखेत ब्लॉक जिनमे रानीखेत का एक पुलिस कर्मी भी शामिल है।
इसके अलावा 1-1 लमगड़ा, भिकियासैण और ताकुला ब्लॉक के हैं जबकि 6 अल्मोड़ा लोकल जिनमें जिला अस्पताल का वार्डबॉय, जौहरी बाजार, कसारदेवी आदि क्षेत्रों के हैं।
इन 17 केसों के बाद कुल केस 907 पहुंच गए हैं|जबकि 747 मरीज स्वस्थ्य घोषित हुए हैं और एक्टिव मरीज 157 हैं| अल्मोड़ा में तीन लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है|
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें