उत्तराखंड: 17 और मरीज कोरोना(Corona) पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 349, इन जिलों में आएं नए केस

देहरादून, 25 मई 2020उत्तराखंड में कोरोना (Corona) का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. देर शाम राज्य में 17 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की…

corona

देहरादून, 25 मई 2020
उत्तराखंड में कोरोना (Corona)
का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. देर शाम राज्य में 17 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना(Corona) पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 349 पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी हुए हैल्थ बुलेटिन अपडेट के मुताबिक 4 जिलों में कोरोना (Corona) के 17 पॉजिटिव केस मिले है. नैनीताल में सबसे अधिक 9 कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसमें 8 लोग महाराष्ट्र व एक व्यक्ति दिल्ली से नैनीताल लौटा है.

IMG 20200525 WA0033

हरिद्वार में 6 मरीजों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. यह सभी मुंबई से लौटे है. उधमसिंह नगर व टिहरी में 1—1 कोरोना (Corona) पॉजिटिव मरीज मिला है. उधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमित पाया मरीज फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश तथा टिहरी में मुंबई से लौटा है.

बताते चले कि सोमवार यानि आज इससे पहले 15 कोरोना(Corona) पॉजिटिव मरीज मिले थे. सोमवार को अब तक कुल 32 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि बीते रविवार को 73 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. लगातार बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

राज्य में कोरोना (Corona) सं​क्रमितों की संख्या एकाएक बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने सरकार को चिंता में डाल दिया है.