14 दिन में 17 लड़कियां रहस्यमयी तरीके से हुई गायब, कोई बाजार से तो कोई कोचिंग से तो कोई खेत से हुआ लापता

यूपी के बहराइच में बीते दो सप्ताह में विभिन्न इलाकों से 14 लड़कियां और तीन युवतियां गायब है। घरवालों ने थाने पहुंचकर इसके बारे में…

17 girls mysteriously disappeared in 14 days, some went missing from the market, some from coaching and some from the fields

यूपी के बहराइच में बीते दो सप्ताह में विभिन्न इलाकों से 14 लड़कियां और तीन युवतियां गायब है। घरवालों ने थाने पहुंचकर इसके बारे में सूचना दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।

हरदी थाना के एक गांव निवासी महिला ने बताया बीते नौ नवंबर को उनकी 12 वर्षीय बेटी व बहन की 13 वर्षीय बेटी खेत पर उरद काटने गई थी। तभी से वह घर वापस नहीं आई। इसी क्षेत्र निवासी एक अन्य युवक ने 9 नवंबर को अपनी 15 वर्षीय बेटी को, विनय गौतम मटेरा निवासी युवक ने 4 नवंबर को अपनी 15 वर्षीय बेटी के अहमद रजा पर ले जाने, रानीपुर निवासी युवक ने 12 नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के घर से घास काटकर लौटकर वापस न आने की जानकारी दी।

दरगाह शरीफ थाना के एक गांव निवासी युवक का कहना है कि 4 नवंबर को 14 वर्षीय बेटी को कोचिंग के लिए भेजा था। जरवल रोड थाना निवासी एक युवक ने बताया कि गांव निवासी अखिलेश कुमार रामानंद व उनकी पत्नी 5 नवंबर की रात उनकी 19 वर्षीय बेटी को अपने साथ ले गए थे।

कैसरगंज कोतवाली निवासी युवक ने बताया 27 अक्तूबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी बाजार गई थी। अपने साथ तीन जोड़ी पायल, 46 हजार नकदी ले गई। इसी तरह मटेरा निवासी युवक के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी घर में कहासुनी होने के चलते चार नवंबर को घर से चली गई।

मोतीपुर निवासी चंदा का कहना है कि 2 नवंबर को उनकी 21 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। मुर्तिहा कोतवाली के गांव निवासी युवक ने बताया कि 5 नवंबर को उनकी 14 वर्षीय बेटी को एक बाबू ले गया। वहीं क्षेत्र निवासी महिला ने बोझिया गांव निवासी रोहित, महेश, रामकुमार पर तीन नवंबर को उनकी 15 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है।

विशेश्वरगंज निवासी महिला ने गोंडा भटपुरवा गोकरननाथ निवासी मोनू पर उनकी 18 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है।

नानपारा कोतवाली निवासी महिला ने छह नवंबर को आठ वर्षीय बेटी के गायब होने की जानकारी दी। पयागपुर निवासी युवक ने गांव निवासी सूरज पर नौ नवंबर को अपनी 16 वर्षीय बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। इसी तरह फखरपुर थाना निवासी युवक ने आठ नवंबर को 16 वर्षीय बेटी के गायब होने की जानकारी दी।