बड़ी खबर- अल्मोड़ा में मिले 17 कोरोना संक्रमित, आप भी रखें सतर्कता

अल्मोड़ा। अल्मोडा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। अब सोमेश्वर क्षेत्र के जीआईसी सलौंज के 9 विद्यार्थियों सहित 17…

coronavirus

अल्मोड़ा। अल्मोडा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारने लगा है। अब सोमेश्वर क्षेत्र के जीआईसी सलौंज के 9 विद्यार्थियों सहित 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी कोरोना संक्रमितों को होम आईसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने की सलाह दी है।

बताते चलें कि कुछ दिनों से सोमेश्वर के कुछ स्कूलों में बच्चों में वायरल फीवर की शिकायत आने पर सोमवार को जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दरअसल अल्मोड़ा जिला काफी समय से कोरोना मुक्त चल रहा था जिसके चलते जिले में कोरोना की जाचें भी लगभग बंद कर दी गई थी। लोग कोरोना के प्रति बेपरवाह हो चुके थे।