अल्मोड़ा:: डम्पर में ले जाई जा रही थी 160 पेटी शराब , राह में मिल गई पुलिस‌ टीम

160 boxes of liquor were being carried in a dumper, police team found them on the way सिराड़ में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद…

160 boxes of liquor were being carried in a dumper, police team found them on the way

सिराड़ में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर 01 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार,डम्पर सीज,बरामद शराब की कीमत साढ़े पाँच लाख से अधिक,एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार के ईनाम से किया पुरस्कृत

अल्मोड़ा,07 मार्च 2024- आगामी लोकसभा निर्वाचन के ठीक‌ पहले अल्मोड़ा पुलिस ने एक डम्पर से साढ़े पांच लाख रुपये की शराब बरामद की है।


एसएसपी देवेन्द्र सिंह पींचा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 160 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

अल्मोड़ा:: डम्पर में ले जाई जा रही थी 160 पेटी शराब , राह में मिल गई पुलिस‌ टीम
अल्मोड़ा:: डम्पर में ले जाई जा रही थी 160 पेटी शराब


बीते दिवस प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक व प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा एसओजी/एएनटीएफ टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा क्षेत्र के सिराड़ बैण्ड के पास वाहन संख्या- यू0के0-01 सी0ए0-0744 डम्पर को रोककर चैक किया गया तो वाहन में चालक राजेश मौजूद था, जिसने पूछताछ में वाहन में अवैध शराब होने की बात पुलिस टीम को बताई, जिस पर वाहन डम्पर की तलाशी लेने पर कुल 160 पेटियों में 7,680 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई,जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन डम्पर को सीज किया गया।
अवैध शराब की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही गई।चालक ने बताया कि वह इस अवैध शराब को कही स्टाँक करके रखना चाहता था, जिसे बाद में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जा सके ।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अवैध शराब की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
राजेश निवासी मैझोली मजखाली रानीखेत, अल्मोड़ा
पुलिस टीम में यह कार्मिक थे मौजूद
1-उ0नि0 रमेश सिंह नेगी, कोतवाली अल्मोड़ा
2- उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी
3- उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ
4-कानि0 राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ