युवती ने 16 साल बाद पिता पर दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा, नौ साल की उम्र से छुपाया था उस दर्द को

एक युवती ने अपने पिता पर घटना के 16 साल बाद छेड़खानी का आरोप लगाया है। केरल के रहने वाली इस युवती का आरोप है…

16 years later, the girl filed a molestation case against her father, she had hidden that pain since the age of nine

एक युवती ने अपने पिता पर घटना के 16 साल बाद छेड़खानी का आरोप लगाया है। केरल के रहने वाली इस युवती का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी तो उसके पिता ने उसके साथ गलत हरकत की थी। इस मामले में केरल में जीरो एफआईआर हुई, जिसे अब कैंट थाने में मुकदमे के रूप में दर्ज किया गया है।


घटना मई से जून 2008 की बताई है। युवती की उम्र उस वक्त 09 साल थी। पीड़िता की मां देहरादून में काम करती थी। उन्हें एक सरकारी आवास मिला हुआ था। युवती का कहना है कि उस वक्त उसके पिता ने गलत हरकत की।


यह हरकत कई बार की गई, लेकिन उसे उस वक्त समझ नहीं थी कि उसके साथ क्या हुआ है। अब उसने केरल में शिकायत की है। इंस्पेक्टर कैंट कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि केरल से आई एफआईआर को दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।