बिहार में अचानक चली गई 16 शिक्षकों की नौकरी, मचा हड़कंप, जाने वजह

बिहार में नौकरी करने वाले शिक्षकों के लिए किशनगंज से एक बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि बिहार में बीपीएससी से चयनित…

16 teachers suddenly lost their jobs in Bihar, there was a stir, know the reason

बिहार में नौकरी करने वाले शिक्षकों के लिए किशनगंज से एक बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि बिहार में बीपीएससी से चयनित हुए 16 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गयी हैं और इन्हे विभाग के द्वारा सेवामुक्त कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बिहार में बीएससी से चयनित यह सभी टीचर किशनगंज जिले के विभिन्न विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षक पात्रता में 60% से कम अंक लाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है यह सभी शिक्षक बाहर के हैं और यह बीपीएससी के तहत बिहार में टीचर के पद पर चयनित किए गए थे। दूसरे राज्य के किसी भी क्रांतिकारी के कैंडिडेट को जनरल में ही गिना जाता है और उन्हें किसी प्रकार का आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता है।

लेकिन इन शिक्षकों के खिलाफ शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक पाए गए हैं। इसको लेकर सभी 16 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन इन्होने स्पष्टीकरण नहीं दिए। जिसके बाद इन सभी 16 शिक्षकों को विभाग के द्वारा सेवामुक्त किया गया है।