दिल्ली। देशभर में 15 साल पुराने नौ लाख सरकारी वाहन अप्रैल 2023 से सड़कों पर नहीं चलेंगे। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पंद्रह साल से पुराने नौ लाख से अधिक सरकारी वाहन एक अप्रैल, 2023 के बाद कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे।
सोमवार को उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार एथनॉल, मेथनॉल, बायो- सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठा रही है।