अच्छा कार्य: रक्तदान शिविर( blood donation camp) में 142 रक्तदाओं ने किया रक्तदान

Good work: 142 blood donors donated blood in the blood donation camp उत्तरा न्यूज, 21 मार्च 2021— उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन…

Good work: 142 blood donors donated blood in the blood donation camp

उत्तरा न्यूज, 21 मार्च 2021— उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन परिसर सेक्टर 29 चंडीगढ़ में छटे रक्तदान शिविर ( blood donation camp)का आयोजन किया।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 142 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

 blood donation camp
( blood donation camp)


इस मौके पर मंच द्वारा अपने बीते हुए कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन परिसर सेक्टर 29 चंडीगढ़ में छटे रक्तदान शिविर ( blood donation camp)का आयोजन किया।

http://काल बना डंपर(dumper collision)— साईकिल में टयूंशन पढ़ने जा रहे भाई बहिन को मारी टक्कर मासूम बच्ची की मौत

( blood donation camp)कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम बिष्ट प्रधान गढ़वाल सभा चंडीगढ़ द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र शर्मा संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा चंडीगढ़ एवं अन्य विशेष अतिथियों में करण सिंह पवार, सतीश जोशी, रघुबीर सिंह पवार, अनिल शर्मा, शक्ति प्रकाश देशवाली, रवि रावत, विक्रम पुंडीर, बसंत सिंह अधिकारी, कुलवीर बिष्ट, स्वरूप सिंह रावत, रणजीत भंडारी, सुरेंद्र रावत, प्रणव चमोली, किशोरीलाल बडोनी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, एवं अन्य कई गणमान्य लोगों अथवा ट्राइसिटी चंडीगढ़ की सभी सभा संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषित वितरण किए गए।

http://अल्मोड़ा का कृष्णा नेवी(Navy) में बना अफसर, सीमित संशाधनों के बावजूद इंटर के बाद दो बड़ी परीक्षाएं की पास

इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों सत्यप्रकाश सेमवाल, दीपक अस्वाल, विक्रम बिष्ट, हुकुम सिंह रावत, दीपक भट्ट, दयानंद बड़थ्वाल, ज्वाला भंडारी, कैलाश भदूला, सोहन गुसाईं, अजित रावत, अनिल पवार, अनूप रावत, सोम प्रकाश कुकरेती, शंकर सिंह पवार, महेंद्र रावत, संजीव बेंजवाल, नरेश तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद थे। आयोजकों ने सभी रक्त दाताओं एवं गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया

यूट्यूब से यहां जुड़ें