PM Kisan Samman Nidhi इसे PM Kisan Yojna भी कहा जाता है। ये एक ऐसी योजना है, जो किसानों की आर्थिक मदद के लिए लाई गई थी। केंद्र में सरकार 1 साल में 2000 – 2000 की तीन किस्त किसानों के खातों में डालती हैं। अभी तक केंद्र सरकार किसानों के खाते में 12 किस्ते भेज भी चुकी है और अब जल्द ही 13वीं किस्त भी डाली जाएगी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव हुए हैं, जिनके बारे में आप जान सकते है।
PM Kisan Yojna में सबसे बड़ा बदलाव जोत की सीमा को लेकर किया गया है। दरअसल जबसे योजना की शुरुआत हुई तब से सिर्फ उन्हीं किसानों को यह किस्त मिलती थी, जिनके पास 2 हेक्टेयर यहां 5 एकड़ तक की जमीन थी। लेकिन अब सरकार के द्वारा इस बाध्यता को खत्म कर दिया गया है, जिससे सीधे-सीधे 2.5 करोड़ किसानों को अब यह किस्त दी जाएगी।
इसके साथ ही आप सभी को आधार कार्ड भी अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक कराना होगा इसके साथ ही सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए online registration की सुविधा भी दे दी गई है, जिससे किसानों को अब रजिस्ट्रेशन के लिए जगह जगह नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि pmkisan.nic.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। यहां आप अपना स्टेटस भी चैक कर सकते है।
सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सबसे बड़ा बदलाव किया है वो है रजिस्ट्रेशन को लेकर। इसके बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। आपके आवेदन की स्थिति, आपके बैंक अकाउंट में किस्त कितनी आई जैसी जानकारियाँ अब आप खुद चेक कर सकते हैं. PM Kisan portal पर जाकर कोई भी किसान अपने स्टेटस की जानकारी ले सकता है.