Indore school student: मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने घर से विद्यालय के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा ने एक रिहायशी इमारत की 14वी मंजिल से कूद कर मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि 13 वर्षीय लड़की ने लसूडिया थाना क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत की चौधरी मंजिल से छलांग लगा दी और नीचे गिरने के बाद उसके मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह लड़की कक्षा 7 में पढ़ती थी और घर से यूनिफॉर्म पहनकर अपने विद्यालय जाने के लिए निकली थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त का कहना है कि छात्रा के पिता उसे विद्यालय की बस तक छोड़ने भी आए थे। बस आने से पहले उसके पिता घर लौट गए थे। पिता के लौटने के बाद वह रिहायशी इमारत की लिफ्ट पर सवार हुई और 14वी मंजिल पर चली गई और वहां से फिर छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि लड़की के इस कदम के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। सिंह ने बताया, “छात्रा के कपड़ों और उसके विद्यालय के बैग से कोई पत्र नहीं मिला है। हम उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।”