13 वर्षो से फरार अभियुक्त को पुलिस ने जयपुर से दबोचा

अपहरण, बलात्कार के मामले में है वांछित अस्कोट क्षेत्र का है मामला अभियुक्त पर ढाई हजार का था ईनाम, जयपुर से किया गया गिरफ्तार पिथौरागढ़।…

अपहरण, बलात्कार के मामले में है वांछित

अस्कोट क्षेत्र का है मामला अभियुक्त पर ढाई हजार का था ईनाम, जयपुर से किया गया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। 13 वर्ष पुराने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपहरण और बलात्कार के मामले में वांछित था। और उस पर ढाई हजार का ईनाम भी था। अस्कोट थाना पुलिस ने उसे राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। अभियुक्त को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

वर्ष 2005 में अस्कोट क्षेत्र के ग्राम तितरी निवासी चंद्र सिंह एक नाबालिग लड़की को जबरन अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। घटना का पता चलने पर लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद अस्कोट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कुछ समय बाद आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई।

इसी दरमियान चंद्र सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ की अदालत ने मामले में दोषी करार दिया। लेकिन अभियुक्त चंद्र सिंह फरार हो गया। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक की तरफ से चंद्र सिंह को पकड़ने पर 2500 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया। पुलिस लंबे समय से चंद्र सिंह की तलाश कर रही थी।

इस बीच सीओ विमल कुमार आचार्य की निगरानी में एसओ अस्कोट आसिफ खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम को अभियुक्त के जयपुर में होने का पता चला। वह जयपुर में किसी होटल में काम कर रहा था। बुधवार को उसे जयपुर से पकड़ने बाद पुलिस पिथौरागढ़ ले आयी। चंद्र सिंह को पकड़ने वाली टीम में एसओ आसिफ खान के साथ कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी, संजीत राणा और शैलेंद्र राणा शामिल रहे।