उत्तराखंड में रोज कोरोना के मामले नए नए रिकार्ड बना रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामले कम हो रहे है।
आज भी उत्तराखंड में corona के नए मामलों में थोड़ा गिरावट आई है। उत्तराखंड में सबसे अधिक कोरोना मामले राजधानी देहरादून में सामने आ रहे हैं।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 2439 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही 3999 लोग कोरोनावायरस से रिकवर भी हुए। राज्य में आज corona से 13 लोगों की मौत corona के कारण हुई है।
देहरादून में corona के सबसे अधिक मामले
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए।
देहरादून 621, हरिद्वार 305, पौड़ी 209, उतरकाशी 94, टिहरी 63, बागेश्वर 52, नैनीताल 250, अल्मोड़ा 195, पिथौरागढ़ 23, उधमसिंह नगर 311, रुद्रप्रयाग 87, चंपावत 33, चमोली 196 मामले सामने आए।