27 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए बनाए 1228 केंद्र , 165 केंद्र संवेदनशील

शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है। जिसको लेकर सभी तैयारियां…

n5818879241707574191316cd381b58ee5b385361597975207fa8b444d6bc5e77fe57a4d5219cd527efbc59 1

शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य में परीक्षा के लिए 1228 केंद्र बनाए है। जिसमें 165 केंद्र स्वेदनशील घोषित किए गए है।

इसके साथ ही सभी सीईओ को निर्देश भी जारी कर दिए गए है। परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए है। परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन 27 मार्च से 10 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा में नकल रोकने के लिए राज्य, मंडल एवं जिला स्तर पर सचल दलों की तैनाती की जाएगी।