पिथौरागढ़ की चार सीटों पर 12 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

अब तक कुल 20 प्रत्याशी कर चुके नामांकन पत्र जमा शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बृहस्पतिवार…

vote

अब तक कुल 20 प्रत्याशी कर चुके नामांकन पत्र जमा

शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बृहस्पतिवार को जिले की चारों विधानसभा सीटों मं 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराए। चारों सीटों पर अब तक कुल 20 उम्मीदवार अपना नामांकन करा चुके हैं, जिसमें धारचूला से 6, डीडीहाट से 5, पिथौरागढ़ से 4 और गंगोलीहाट सीट से 5 उम्मीदवार शामिल हैं।

नामांकन के लिए अब शुक्रवार को आखिरी दिन बचा है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को डीडीहाट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीवान सिंह मेहता और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह गुरूंग ने नामांकन पत्र जमा किये।

वहीं धारचूला सीट से आप उम्मीदवार नारायण राम, सपा प्रत्याशी मंजू देवी, यूकेडी से रमेश सिंह थलाल तथा निर्दलीय उम्मीदवार जीवन ठाकुर ने अपना नामांकन कराया।


पिथौरागढ़ से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र वीर विक्रम सिंह ने अपना नामांकन कराया जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मयूख महर ने अपने नामांकन का दूसरा सेट जमा कराया। विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में यूकेडी के हरि प्रसाद लोहिया, कांग्रेस के खजान चंद्र तथा आप से बबीता चंद्र ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं बीजेपी के फकीर राम टम्टा ने अपने नामांकन का दूसरा सेट जमा किया