हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने पीछा कर कार से 12 पेटी शराब पकड़ी, चालक फरार

पिथौरागढ़। पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने एक अल्टो कार में 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान वाहन चालक फरार हो गया।…

news

पिथौरागढ़। पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने एक अल्टो कार में 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान वाहन चालक फरार हो गया।


जनपद पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग प्रथम टीम सोमवार रात नगर क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान घंटाकरण के पास एक मारुति 800 कार यूए 04, 5810 तेजी से आ रही था, जिसे पुलिस टीम ने रोका तो कार चालक चंडाक रोड की तरफ भागने लगा। कार के पीछे दिख रहा सामान टीम को संदिग्ध लगा। इस पर पुलिस टीम ने अपने सरकारी वाहन से उसका पीछा किया तो चालक कार को बरदानी मंदिर के पास से जीआईसी जाने वाली रोड पर डालकर भागा और डिग्री कॉलेज के पास कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।


पुलिस को कार में विभिन्न मार्का की 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसके आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल नरेन्द्र रावत, एचजी सोनू मेहता और अनिल कुमार शामिल थे।

*