इस तारीख से PM kisan की 11वीं किश्त जारी की जाएगी, बस करवाना होगा e-KYC, यहां जानिए process

अगर आप Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme के लाभार्थी हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। media reports के मुताबिक, PM kisan की…

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

अगर आप Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme के लाभार्थी हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। media reports के मुताबिक, PM kisan की 11वीं किश्त अप्रैल में जारी की जाएगी। लेकिन इससे पहले किसानों को e-KYC पूरा करना होगा। यानी अब 11वीं किश्त के लिए किसानों को कई नए नियम के साथ आवेदन करना होगा।


11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसान
आपको बता दें कि Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत मोदी सरकार देश के किसानों के account में सीधे 6,000 रुपये सालाना ट्रांसफर करती है। ये पैसे सरकार किसानों को 3 किश्तों में जारी करती है। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं। अब तक किसानों के खाते में इस scheme की 10 किश्त पहुंच चुकी है। अब किसानों को 11वीं किश्त का इंतजार है। ऐसा बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में 11वीं किश्त
आ जाएगी।


e-KYC करना जरूरी
PM kisan portal पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP authentication के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा। Biometric authentication के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा। ये काम घर बैठे अपने mobile, computer या laptop से भी कर सकते हैं।


ऐसे कर सकेंगे e-KYC

  1. आधार आधारित OTP authentication के लिए किसान कॉर्नर में ‘e-KYC’ option पर क्लिक करें।
  2. Biometric authentication के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क करें।
  3. आप इसे घर बैठे ही अपने mobile, laptop या computer की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।
  4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ Portal पर जाएं।
  5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें।