अल्मोड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते 24 घंटे में जनपद में 119 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 14596 पहुंच गया हैं।
फौजियों के वोट सभी को चाहिए, पर टिकट देने में की खूब कंजूसी, राष्ट्रीय दलों इस रवैये से मायूस हैं लोग
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आए 199 नए मरीजो में से 06 हवालबाग, 05 भैसियाछाना, 26 ताड़ीखेत, 13 द्वाराहाट, 33 धौलादेवी, 19 चौखुटिया, 01 सल्ट, 09 भिकियासैंण, 02 देघाट एवं 05 रानीखेत से हैं।
कोविड प्रोटोकोल के नियमों का उल्लंघन करने पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 14596 पहुंच गयी है। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 13544 हैं। जिले में 246 एक्टिव केस हैं।