114 saplings planted in the Council of State Industrial Training Institute
राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रसिद्ध समाज सुधारक देबराम नौटियाल की स्मृति में 114 पौंधों का रोपण (saplings planted)किया गया।
यह पौंधे उनकी जयंती वर्ष 1908 से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष 2022 की अवधि यानि 114 वीं वर्ष अवधि में उपलक्ष्य में 114 पौंधों का रोपण(saplings planted) किया गया।
इस दौरान देवदार, बांज, बुरांश, रीठा, तेजपत्ता, अमरूद,सिल्वर ओक, जामुन और मोर पंखी व पदम प्रजाति के पौंधों का रोपण किया गया।
अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2022— राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में प्रसिद्ध समाज सुधारक देबराम नौटियाल की स्मृति में 114 पौंधों का रोपण (saplings planted)किया गया।
यह पौंधे उनकी जयंती वर्ष 1908 से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष 2022 की अवधि यानि 114 वीं वर्ष अवधि में उपलक्ष्य में 114 पौंधों का रोपण(saplings planted) किया गया।
इस दौरान देवदार, बांज, बुरांश, रीठा, तेजपत्ता, अमरूद,सिल्वर ओक, जामुन और मोर पंखी व पदम प्रजाति के पौंधों का रोपण किया गया।
लौह पुरुष स्वर्गीय देवराम नौटियाल स्मृति संस्थान कर्णप्रयाग से सहयोग से लाए गए इन पौधों के रोपण के बाद सभी ने इन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। वक्ताओं ने कहा कि पौंधे जहां वायु को स्वच्छ करने में मदद करते हैं वहीं प्राणियों के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं साथ ही पशु पक्षियों के लिए आवास की प्राकृतिक व्यवस्था भी करते हैं। इससे जैवविविधता और मजबूत होती है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार चौधरी, विनोद कुमार नौटियाल, अनुदेशक प्रकाश चन्द्र जोशी, रामेश्वर दयाल, केशव दत्त सती, पुष्कर मेहरा, विनोद पांडे,बाल किशन, गोपाल बोरा,प्रभुदयाल ,अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे।