11 new positive cases of Corona in Uttarakhand
देहरादून, 30 मई 2020
उत्तराखंउ में कोरोना (Corona) संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार दोपहर तक कोरोना के 11 नएं पॉजिटिव केस मिले है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 727 पहुंच चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दोपहर 2 बजे के हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के 11 नएं केस में 4 टिहरी गढ़वाल व 7 निजी लैब के है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 727 हो गई है, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 102 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
बता दे कि राज्य में 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इधर अल्मोड़ा में आज दोपहर तक कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.
यहां देखें हैल्थ बुलेटिन—