पिथौरागढ़। जमीन दिलाने के नाम पर एक दलाल ने सेना के हवलदार से 11 लाख 5 हजार रुपये की ठगी कर दी। पुलिस की फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ ने हवलदार को धनराशि वापस कराई है।
विगत 10 फरवरी को हवलदार रमेश सिंह,8 कुमाऊं पिथौरागढ़ ने मामले की तहरीर पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में दी। बताया कि एक ब्रोकर ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 11 लाख 5 हजार की धनराशि बयाने के तौर पर ली, लेकिन इसके बाद ना तो जमीन दिलाई और न ही पैसा वापस किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट ने प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में मामले में त्वरित कार्यवाही कर ऑनलाइन विवरण आदि चेक किए। साथ ही वादी व प्रतिवादी से सम्पर्क कर पूरी जानकारी ली और बैंक में पत्राचार कर स्थिति स्पष्ट की।जिसके बाद धोखाधड़ी से संबंधित 11 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराएं और नजदीकी थाना व साइबर सेल पिथौरागढ़ को सूचित करें।