पेद्दापल्ली से मालगाड़ी के 11 डिब्बे उतरे पटरी से , यातायात हुआ प्रभावित

हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के करीब 11 डिब्बे पटरी…

11 coaches of goods train derailed from Peddapalli, traffic affected

हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के करीब 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे यातायात बाधित हो गया है। इस हादसे पर दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बताया कि 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से काजीपेट जा रही यह मालगाड़ी लोहे की कॉइल ले जा रही थी। यह हादसा पेद्दापल्ली के राघवपुरम और रामागुंडम के बीच हुआ। इस हादसे के बाद कई घंटों तक कई ट्रेनें फंसी रहीं, जिससे दिल्ली और चेन्नई के बीच रेल यातायात बाधित रहा।

मालगाड़ी और यात्री गाड़ी दोनों प्रभावित
मालगाड़ी के 11 डिब्बों के पटरी से उतरने के चलते सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पैसेंजर अन्य मालगाड़ियां भी रेलवे ट्रैक पर फंसी रहीं। यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू करवाया। हादसे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। इस हादसे की वजह से मालगाड़ियां और यात्री गाड़ी दोनों प्रभावित हे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, रेलवे इस पर भी कार्य कर रहा है भविष्य में कोई भी हादसे ना हो।