जिला जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद के तीनों विकासखंडों की संगठित ग्राम पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को संबंधित विकास खंडों के सभागार में खंड विकास अधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गयी।
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार को छोडकर राज्य के 12 जनपदों में ग्राम पंचायत के सदस्यों एंव प्रधानों को दिनांक 27 नवम्बर तक शपथ के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को संगठित ग्राम पंचायतों के सदस्यों व ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए थे।