नैनीताल बैंक का 101वां स्थापना दिवस अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर दोनो शाखाओं में मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया।
नैनीताल बैंक की लोअर माल रोड शाखा में भी 101वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शाखा के मैनेजर चंद्र्शेखर तिवारी ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि लोगों के अपार प्यार और स्नेह के कारण ही बैंक आज इस मुकाम पर पहुंचा है। इस मौके पर उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
बैंक की कैशियर मीनल डालाकोटी और ग्राहक बबिता पंत ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी और नैनीताल बैंक के समस्त स्टाफ को इस स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बैंक के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस मौके पर नैनीताल बैंक के हिमांशु जोशी,जीवन लाल,सुरेंद्र सिंह,बलवंत सिंह बिष्ट,एआशीष नेगी,महेंद्र सिंह नेगी,रमेश चंद्र, पूरन चंद्र जोशी सहित गणेश जोशी,सुरेश चंद्र पंत, रिटायर्ड कर्नल एस जोशी आदि लोग मौजूद रहे।