शत-प्रतिशत रहा श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियालगांव का परीक्षा परिणाम

अल्मोड़ा। श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियालगांव का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 34 में से 31 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।…

37ea1cc40ced40c55227c3d96d19cd7e

अल्मोड़ा। श्रीराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियालगांव का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 34 में से 31 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही, इंटरमीडिएट के 10 में से 10 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।  

इंटरमीडिएट परीक्षा में आरती भाकुनी ने 473 अंक यानि प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका कांडपाल 466 अंक लेकर दूसरे औ लोकेश कांडपाल 415 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे|

हाईस्कूल में कुल 34 में से 31 छात्र प्रथम ​श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। योगेश पंत 466 अंक लेकर पहले, पवन बिष्ट 452 अंक लेकर दूसरे और प्रियांशु सुयाल 449 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय परिवार ने बच्चों की उप​लब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

यहां देखे पूरी लिस्ट…………

1

2

3