गोलना करड़िया गांव को उपलब्ध कराए 100 फलदार पौधे(fruitful plants)

fruitful plants

IMG 20201005 WA0038

100 fruitful plants made available to Golna Kardia village

अल्मोड़ा, 05 अक्टूबर 2020- पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम व कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने गोलना करड़िया की ग्राम प्रधान हंसा मर्तोलिया को उनके क्षेत्र के लिए 100 फलदार पौधे (fruitful plants)प्रदान किए।

fruitful plants

श्री कर्नाटक ने कहा कि ग्राम प्रधान मर्तोलिया को उनके क्षेत्र के लिए फलदार पौधे के अतिरिक्त उन्हें मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा,तथा उनके क्षेत्र में चौड़ी पत्ती के पौधों का रोपण भी उनके नेतृत्व में किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती मर्तोलिया ने कर्नाटक का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके इस सहयोग के लिए वह तथा क्षेत्र वासी उनके हृदय से आभारी हैं। उन्होंने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क तथा सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की|

fruitful plants