विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा का 100वां स्थापना दिवस आयोजित

अल्मोडा। अल्मोड़ा स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का 100वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान…

IMG 20230705 115138

अल्मोडा। अल्मोड़ा स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का 100वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक सहित संस्थान के वैज्ञानिक, प्रबुद्ध जन और किसानों ने उपस्थित रहे। इस मौके पर कई उन्नत बीजों का विमोचन भी किया गया।

इस दौरान तृतीय पद्म भूषण प्रो. बोशी सेन स्मारक व्याख्यान और प्रशासनिक एवं प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु पाठक ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। कहा कि संस्थान द्वारा तैयार किए गए उन्नत बीजों देशभर में किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं।