बीच नदी में नहा रहे थे 100 श्रद्धालु, अचानक बढ़ गया गंगा का जलस्तर, मौज मस्ती के बीच हुआ मौत से सामना

ऋषिकेश में की झूला घाट पर हरियाणा के करीब सौ श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। सभी मौज मस्ती के साथ स्नान कर…

100 devotees were bathing in the middle of the river, the water level of Ganga suddenly increased, they faced death in the midst of fun and frolic

ऋषिकेश में की झूला घाट पर हरियाणा के करीब सौ श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। सभी मौज मस्ती के साथ स्नान कर रहे थे तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया।

जान का खतरा देखकर सभी बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दे की महाशिवरात्रि पर जानकी झूला घाट पर करीब हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए थे और वह सभी स्नान कर रहे थे। उसी वक्त गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर बढ़ते सभी घबरा गए। नदी में एकाएक पानी इतना बढ़ गया कि लोग धारा के बीच टापू में फंस गए और चिल्लाने लगे।

गनीमत ये रही कि घटना के वक्त मौके पर जल पुलिस के जवान मौजूद थे। जवानों ने श्रद्धालुओं की चीख सुनी तो मौके पर पहुंचे। उसके बाद बचाव अभियान चलाकर सभी को टापू से सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि, ये घटना पहली दफा नहीं घटी है। इससे पहले भी लोग नदी के धारा के बीच जलस्तर कम होने की वजह से जाकर फंस चुके हैं।

Leave a Reply