ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर 10 हजार का चालान

पिथौरागढ़। निर्धारित समय सीमा के बाद रात में ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति का 10 हजार रुपए का चालान कर…

news

पिथौरागढ़। निर्धारित समय सीमा के बाद रात में ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति का 10 हजार रुपए का चालान कर दिया। जनपद में शादी-समारोहों आदि के दौरान रात के समय तय समय-सीमा के बाद उच्च ध्वनि में डीजे आदि बजाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।

बीते 16 अप्रैल को एसआई अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट, कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम कोतवाली क्षेत्र में रात्रि चैकिंग कर रही थी। इस दौरान रॉयल सिनमा रोड पर एक शादी-समारोह में रात्रि में निर्धारित समय के बाद ऊंची आवाज में डीजे बजाने पर भुवन कापड़ी, निवासी देवलाल गांव कोतवाली पिथौरागढ़ के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर 10 हजार रु. जुर्माने की चालानी रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित की गई।