10 का सिक्का साबित हुआ जानलेवा, यूट्यूब देख कर लड़का बना रहा था बंदूक फिर हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान

देवास में एक बहुत ही विचलित करने वाला मामला सामने आ रहा है। मोबाइल बच्चों के लिए कितना घातक है इसका जीता जाता उदाहरण देवास…

10 rupee coin proved fatal, boy was making a gun after watching YouTube, then something happened that he lost his life

देवास में एक बहुत ही विचलित करने वाला मामला सामने आ रहा है। मोबाइल बच्चों के लिए कितना घातक है इसका जीता जाता उदाहरण देवास जिले के ग्राम सिवान पानी में देखने को मिल रहा है। जहां 15 वर्षीय लड़के ने पहले तो यूट्यूब से बारुद से चलने वाली पटाखे की बंदूक बनाना सीखा।

पटाखे की बंदूक ने कैसे बच्चे की जान ले ली यह काफी हैरान करने वाला मामला है। दरअसल 15 साल का विजय यूट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था जिसमें पटाखे वाली बंदूक बनाने की तरकीब बताई जा रही थी, बस वह यह वीडियो देखता गया और वीडियो के हिसाब से बंदूक बनाने लगा।

पहले उसने एक लकड़ी के ऊपर एल्युमिनियम का पाइप रखा इसके बाद उसने सुतली बम के बारूद को निकाला और एल्यूमीनियम के पाइप में आगे से बारूद भर दिया। उसके बाद एल्युमिनियम के पाइप के पीछे की तरफ 10 का सिक्का फंसा दिया और बारूद में आग लगा दी।

बस यही मौत की वजह बन गई। जैसे ही बारूद फटा प्रेशर से सिक्का विजय के गले में घुस गया और खून बहने लगा। परिजनों और आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि कैसे गर्दन से खून निकल रहा है आखिर में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। विजय की मौत पहेली बनी हुई थी कि आखिरकार गले से खून कैसे निकला और उसकी मौत कैसे हो गई।

यह बात किसी को समझ नहीं आ रही थी कि अचानक खेलते खेलते बच्चे की मौत कैसे हो गई। मौत की पहेली तब पता चली जब पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला कि 10 का सिक्का गले में फंस कर रह गया था। गले का एक्स-रे भी करवाया जिससे और भी स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत ₹10 के सिक्के की वजह से हुई है। यह कहना उचित होगा कि कि सोशल मीडिया जितना ज्ञान का मंच है, उतना ही खतरनाक भी है।

आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं। फिर भी हम बच्चों को मोबाइल देकर अपने आप को निश्चिंत महसूस करते हैं। बल्कि पेरेंट्स को बच्चों को मोबाइल देते समय सावधानी भी रखना जरूरी है।