टनकपुर महाविद्यालय के लिए विधायक निधि से 10 लाख स्वीकृत

टनकपुर सहयोगी राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में लम्बे समय से फर्नीचर एवं लैब की मांग कर रहे छात्र-छात्राओ की समस्याओ को देखते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी…

टनकपुर सहयोगी


राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में लम्बे समय से फर्नीचर एवं लैब की मांग कर रहे छात्र-छात्राओ की समस्याओ को देखते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक निधि से 10 लाख स्वीकृत किये है। 5 लाख फर्नीचर एवं 5 लाख लैब के लिये प्रदान किये गये है। बताते चले कि छात्र-छात्राए लंबे समय से मांगो को लेकर संघर्षरत थे। कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन भेज व् सौप चुके थे। छात्रो की पढाई पर भी असर पड़ रहा था। बीते दिनों विवि से आई एक टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमे संसाधनों की काफी कमी पायी गयी थी। धनराशि स्वीकृत करने पर कॉलेज प्रशासन समेत सभी छात्र छात्राओ ने विधायक का आभार जताया है।