इस गर्मी को सहन नहीं कर पाया 10 फीट का मगरमच्छ, नहर से बाहर निकल आया सड़कों पर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

UP Bulandshahr Crocodile: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त हंगामा मच गया जब नरौरा के गंगा बैराज पर बुधवार की सुबह 10 फीट लंबा…

n61283736617170490584151ccf4e435f889ad3378b6a7d56251c96e07532d849d2a12df1b427f53d570015

UP Bulandshahr Crocodile: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में उस वक्त हंगामा मच गया जब नरौरा के गंगा बैराज पर बुधवार की सुबह 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से बाहर आ गया जो नहर से बाहर आने के बाद आसपास घूमने लगा। यह डरावना नजारा देखकर आसपास के इलाके में भी अफरा तफरी मच गई। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए।

आसपास की मौजूद लोगों को यह समझ में भी नहीं आ रहा था कि वह करें तो क्या करें। हालांकि ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोग विशाल मगरमच्छ को देखने के लिए भी जुट गए। नरौरा घाट के पास से गुजरने वाली नहर से निकलने वाले मगरमच्छ लोगों की भीड़ देखकर डर गया और घबराकर रेलिंग पर चढ़कर गंगा नदी में जाने की कोशिश करने लगा।

हालांकि, वो लाख कोशिश करने के बाद भी रेलिंग पर चढ़ने पर असफल हो जाता है। ऐसा देखकर स्थानीय लोग वन विभाग की टीम को सूचित करते हैं। इस अजीबो-गरीब घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा वन विभाग की टीमों द्वारा किये जा रहे रेस्क्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।