बेस अस्पताल (Base Hospital) के लिए 10 करोड़ की धनराशि जारी… विधायक ने सीएम का जताया आभार

Base Hospital

10 crore funds released for base hospital

पिथौरागढ़ सहयोगी, 17 जुलाई 2020 जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बेस अस्पताल (Base Hospital) के लिए शासन से 10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हुई है। इसके लिए विधायक चन्द्रा पंत ने जनपद की तरफ से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

विधायक पंत का कहना है कि बेस अस्पताल(Base Hospital) के निर्माण को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. प्रकाश पंत के अधूरे कामों को जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जा रहा है।

https://uttranews.com/sor-valley-topper-vedang/

गौरतलब है कि 200 शैय्या वाले बेस अस्पताल का निर्माण इन दिनों प्रगति पर है। बेस अस्पताल के बन जाने से इस सीमांत जिले के लोगों के साथ ही चंपावत व बागेश्वर जिले को भी इसका लाभ मिलेगा।

विधायक पंत ने कहा कि बेस अस्पताल का निर्माण समय पर पूरा करने को सरकार गम्भीर है। सीमांत क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार काम किये जा रहे हैं, जिसका आने वाले समय मे यहां के लोगों को फायदा होगा।

https://uttranews.com/cbse-10th-akshat-made-it-to-the-top-10-list/

अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw