अल्टो कार गिरी खाई में : एक की मौत

लोहाघाट। लोहाघाट में अल्टो कार के खाई में गिरने से एक की मौत की सूचना हैैं। घटना शनिवार देर सांय की है। जब किमतोली-पोखरीबोरा मार्ग…

लोहाघाट। लोहाघाट में अल्टो कार के खाई में गिरने से एक की मौत की सूचना हैैं। घटना शनिवार देर सांय की है। जब किमतोली-पोखरीबोरा मार्ग में अल्टो कार संख्या यूके03 टीए 1235 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। हादसे में किमतोली निवासी राकेश अधिकारी (28) पुत्र कुंदन अधिकारी की मौत हो गई। सुरेश अधिकारी पुत्र हीरा सिंह अधिकारी गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायल को हायर सेंटर रिफर किया गया है।