लमगड़ा में डेढ़ लाख रुपए की चरस के साथ 1 गिरफ्तारी

1 arrest with charas worth 1.5 lakh rupees in Lamgada एसएसपी अल्मोड़ा ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत Almora , 05 नवंबर 2022- लमगड़ा पुलिस…

IMG 20221106 WA0006

1 arrest with charas worth 1.5 lakh rupees in Lamgada

एसएसपी अल्मोड़ा ने किया पुलिस टीम को पुरस्कृत

Almora , 05 नवंबर 2022- लमगड़ा पुलिस के चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी व पुलिस बल द्वारा चौकी मोरनौला के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बच्ची सिंह के कब्जे से 1.506 किलो ग्राम चरस कीमत लगभग 1,50,600 /- रुपए बरामद किया है।


पुलिस ने अभियुक्त बच्ची सिंह को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।


थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि अभियुक्त बच्ची सिंह आस-पास के गाँवो से चरस इकट्ठा करके युवाओं में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए उधमसिंहनगर ले जा रहा था,चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।


एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
बच्ची सिंह पुत्र लबरु सिंह निवासी ग्राम ऐचता गिधौर थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
बरामदगी- 1.506 किग्रा चरस।


कीमत- 1,50,600/- रुपए
पुलिस टीम
चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी।
कांस्टेबल ललित मोहन
कांस्टेबल प्रेम सिंह