अल्मोड़ा, 13 सितंबर 2021—अल्मोड़ा के कालीमठ के पास सुन्दरपुर प्रायमरी स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्धाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी द्वारा किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में दांतों और नेत्र रोगों की समस्या से पीड़ित लोगों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में हिमालयन डेंटल सेन्टर, अल्मोड़ा के प्रमुख दंत चिकित्सक डॉ सन्तोष बिष्ट और आईक्यू हास्पीटल के प्रमुख डा.जेसी दुर्गापाल ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं और जरूरी चिकित्सकीय सलाह दी।
शिविर का संचालन कर्नल सिद्धार्थ बोस द्वारा किया गया। इस मौके पर बालम नेगी, नितेज बनकोटी, सुंदर लटवाल, केशर अधिकारी,भुवन आर्या, भावना नेगी,राजन थापा आदि उपस्थित रहे।