सड़कों पर कचरा बीनने वाला निकला इंजीनियर, कैमरे पर सुनाई आपबीती और रो पड़ा, वायरल वीडियो देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आसूं

इस दुनिया में कई तरह के लोग रहते है। जिसमें कोई अनपढ़ होकर भी करोड़ो में खेल रहा है तो कोई पढ़ा लिखा होकर भी…

The garbage collector on the streets turned out to be an engineer, narrated his ordeal on camera and started crying, you will not be able to stop your tears after watching the viral video

इस दुनिया में कई तरह के लोग रहते है। जिसमें कोई अनपढ़ होकर भी करोड़ो में खेल रहा है तो कोई पढ़ा लिखा होकर भी सड़कों पर भटक रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपको हैरान कर सकता है, क्योंकि वीडियो में जो कुछ दिखाया गया है वो विश्वास करने लायक बिल्कुल नहीं है, लेकिन वीडियो इसकी सच्चाई का दावा करता दिखाई दे रहा है।

जी हां, वीडियो में एक कचरा बीनने वाला शख्स खुद को इंजीनियर बता रहा है और कह रहा है कि आर्थिक तंगी व पारिवारिक परिस्थितियों ने उसे आज यहां खड़ा कर दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह एक इंजीनियर है, यह शख्स जब सड़क से कचरा बीन रहा था तो वीडियो बना रहे शख्स ने उससे पूछा कि क्या उसने खाना खाया? इस पर कचरा बीन रहे शख्स ने कहा कि उसने अभी खाना नहीं खाया है, इसके बाद कैमरे के पीछे खड़े शख्स ने उसे खाने का पैकेट दिया और एक पानी की बोतल भी दी।

इसके बाद शख्स ने रिकॉर्ड कर रहे कैमरा मैन को जो बताया वह सच बहुत ही ज्यादा हैरान कर देने वाला था। कचरा बीनने वाले बुजुर्ग ने बताया कि जीवन को लेकर उसकी कई सारी इच्छाएं थीं, लेकिन सभी पर पानी फिर गया और सीधा होने की जगह सब उल्टा हो गया। खुद को इंजीनियर बता रहे शख्स का नाम राजू बताया जा रहा है।

खाने का पैकेट लेकर बुजुर्ग शख्स ने खुलासा किया कि वह एक इंजीनियर है और यह उसका पेशा रह चुका है, इस पर कैमरा मैन ने पूछा कि वह इस हालत में कैसे आ गया तो बुजुर्ग ने बताया कि इसके पीछे उसकी पारिवारिक स्थिति और फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स रहीं जिसने उसे सड़क से कचरा उठाने पर मजबूर कर दिया। बुजुर्ग ने यह भी बताया कि वह दुबई में काम कर चुका है और फिर वह रो पड़ा। इसके बाद उसके बगल में बैठा शख्स उसके आंसू पोंछता है और उसे अतीत को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह देता है,क्योंकि अतीत को बदला नहीं जा सकता.

यह वीडियो being_jigar_rawal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

https://www.instagram.com/reel/C_FNa1ypDpw/?igsh=MWFoM3lyNGp4Y3ltaA==