लंच बॉक्स खोलते ही बच्चे ने एक साथ तीन पूड़िया मुंह में डाल ली, दम घुटने से हो गई मौत

तेलंगाना के हैदराबाद में एक 11 साल के स्कूली बच्चे ने स्कूल में लंच के दौरान कुछ ऐसा किया कि उसकी मौत ही हो गई।…

As soon as he opened the lunch box, the child put three puris in his mouth and died due to suffocation

तेलंगाना के हैदराबाद में एक 11 साल के स्कूली बच्चे ने स्कूल में लंच के दौरान कुछ ऐसा किया कि उसकी मौत ही हो गई। दरअसल, स्कूल में लंच के दौरान बच्चे ने अपने टिफिन बॉक्स में रखी तीन पूड़ियां एक साथ ही अपने मुंह में डाल दी। और वह उसके गले में बुरी तरह से अटक गईं और जानलेवा साबित हुईं। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है।

लड़के के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल से एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ तीन से अधिक पूड़ियां खा लीं, जिससे उसकी सांस फूलने लगी है। छठी कक्षा के लड़के को स्कूल स्टाफ आनन फानन में पास के एक निजी अस्पताल में ले गया। यहां, अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फूड पाइप ब्लॉक होने के चलते बच्चे की जान चली गई। इसी तरह की बेवकूफियों के चलते कई बार लोगों की जान चली जाती है।