Blood donation: Youth gathered to donate blood on the sacrifice day of Swami Laxmanananda
कार्यक्रम में स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती के बलिदान के बारे में जानकारी दी गई। धर्म रक्षा दिवस पर धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया गोल्डन परिवार के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अल्मोड़ा, 23 अगस्त 2022- धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा की ओर से मंगलवार के दिन स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती के बलिदान दिवस (धर्म रक्षा दिवस) पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती के बलिदान के बारे में जानकारी दी गई। धर्म रक्षा दिवस पर धर्म जागरण समन्वय एवं विक्टोरिया गोल्डन परिवार के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
युवाओं ने किया 18 यूनिट रक्तदान
रक्तदान करने वालों में यथार्थ साह, ज्योति बिष्ट, पूजा थापा, निशा मेहरा, अनिता पवार, आशीष भारती, ललित कनवाल, पंकज नयाल, मनीष सिंह मेर, पियूष कार्की, हरीश सिंह अनेरिया, दीपक सिंह बिष्ट, हिम्मत सिंह, ऋतिक राज, सुमित कुमार, अंकुर कुमार टम्टा, नीरज सिंह पवार, हरिश कुमार द्वारा 18 यूनिट रक्तदान किया गया।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं संयोजक अरविंद जोशी, संपर्क प्रमुख सुनिल कुमार, कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार, मातृ शक्ति जिला संयोजिका आराधना शुक्ला, जगदीश लटवाल, राजेन्द्र लटवाल एवं विक्टोरिया गोल्डन परिवार से सूरज वाणी, रिक्की भट्ट, ममता वाणी भट्ट, दिनेश पाण्डे, स्वेता गोस्वामी, प्रियंका आर्या, संदीप नयाल, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, मदन गाड़िया, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, दीपक मेहरा, भानु मेर, कामेश कुमार, विजय प्रकाश, सिद्धार्थ मेहरा, इंदर गोस्वामी उपस्थित रहे।
रक्तकोष से डॉ.आर एस साही, मनोज धानिक, महेन्द्र बिष्ट, प्रमोद जोशी, प्रकाश कपकोटी, मनोज शूटा मौजोद रहे।