मैक्स वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर,युवक गंभीर

बेरीनाग । उडियारी में  वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। मामला उडियारी गांव के पास का है। यहां मंगलवार सुबह 8…

c3e53aaff301f0346280cbe5624165c4

बेरीनाग । उडियारी में  वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। मामला उडियारी गांव के पास का है। यहां मंगलवार सुबह 8 बजे हल्द्वानी से थल को जा रहे मैक्स वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। 

मैक्स वाहन की टक्कर में बाइक सवार 35 वर्षीय गोविन्द सिंह रावत घायल हो गया। वही मैक्स वाहन का चालक उसे वही छोड़कर वाहन लेकर भाग निकला। घायल गोविन्द को स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लेकर आये जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर ​रेफर कर दिया गया।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग के प्रभारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बाइक सवार के सर और पैर में गम्भीर चोट है और उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है। वही मैक्स वाहन सहित चालक को को थल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।