नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना(nanda gaura devi kanya dhan yojana) से ​वंचित छात्राओं के काम की खबर

देहरादून, 25 अगस्त 2021—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में घोषणा की कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में गौरा देवी कन्याधन योजना (nanda gaura devi…

7553fb60d6d3dacd07be6cb226165095

देहरादून, 25 अगस्त 2021—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में घोषणा की कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में गौरा देवी कन्याधन योजना (nanda gaura devi kanya dhan yojana)के लाभ से वंचित बालिकाओं, जिनके आवेदन प्राप्त थे, उन्हें सरकार द्वारा योजना का लाभ दिया जायेगा।

 इसके लिये सरकार वांछित आवश्यक धनराशि की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 11300 बालिकाएं व वर्ष 2016-17 में 21916 बालिकाएं योजना के लाभ से वंचित रह गई थीं। इस प्रकार कुल 33216 बालिकाओं को कन्याधन योजना का लाभ देने के लिये 49.42 करोड़ की शेष धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।

सदन में इस प्रकरण को कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने नियम 58 में उक्त विषय विधान सभा मे रखा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वर्ष 2015-16 में 11300 बालिकाएं व वर्ष 2016-17  में 21916 बालिकाएं योजना के लाभ से वंचित थी, कुल 33216 बालिकाओं को 49.42  करोड़ की शेष धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर 5 हजार रुपये, एक वर्ष की आयु पूरी होने पर 5 हजार रुपये, कक्षा 8 पास कर 9 में प्रवेश करने पर 5 हजार रुपये, कक्षा 10 पास कर 11 वीं में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये। 12वीं पास करने और स्नातक में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये , अविवाहित रूप से स्नातक उत्तीर्ण करने पर 5 हजार रुपये, विवाह पर 16 हजार रुपये जिन्होंने डिग्री अथवा डिप्लोमा लिया हो सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है।

वर्ष 2017 में योजना में संशोधन के शानदेश के बाद आई तकनीकी दिक्कत के बाद से इस सत्र में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया था। अब पुष्कर सरकार ने इस संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसकी घोषणा विधानसभा सत्र के दौरान की गई। 

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw