ड्वेन स्मिथ ने की स्टम्प तोड़ गेंद, क्रीज पर जमे कामरान अकमल को किया बोल्ड

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच हो रहे सेमीफाइनल मैच में एक खतरनाक गेंद ने कामरान अकमल का स्टंप…

Dwayne Smith bowled a ball that broke the stumps and bowled out Kamran Akmal who was settled at the crease

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच हो रहे सेमीफाइनल मैच में एक खतरनाक गेंद ने कामरान अकमल का स्टंप बीच से तोड़ दिया।

पाकिस्तानी चैंपियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पहले ओवर में ही ओपनर शरजील खान आउट हो गए। दूसरे ओवर में 2 और विकेट गिरने से पाकिस्तान 10 रनों पर 3 विकेट गंवा बैठा।

यूनिस खान और कामरान अकमल ने इस मुश्किल स्थिति से टीम को बाहर निकालने की जिम्मेदारी संभाली और पाकिस्तान को 80 रनों के पार ले गए।

12वें ओवर में ड्वेन स्मिथ की एक कातिलाना गेंद ने कामरान अकमल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद इतनी तेज थी कि कामरान अकमल का स्टंप टूट गया और बीच से आधा हो गया। यह दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। अकमल गेंद को ठीक तरह से समझ नहीं पाए और उनसे गेंद खेलने में भारी चूक हुई।

पाकिस्तान चैंपियंस के लिए यूनिस खान ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। कामरान अकमल ने भी 46 रन का योगदान दिया।

आमेर यमीन और सोहेल तनवीर ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग की और पाकिस्तान चैंपियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। आमेर ने 40 रन और सोहेल ने 33 रन बनाए। पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 198 रन बनाए।

इस सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 199 रनों का टारगेट दिया है। यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है और यह देखना बहुत ही रोमांचक होगा कि कौन टीम फाइनल में जगह बना पाती है।