विधायक शुक्ला की पत्नी के साथ गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियॉ
शान्तिपुरी। ग्राम जवाहरनगर, सत्संग आश्रम में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के दौरान अजय भट्ट की पुत्री सुनीति भट्ट व विधायक राजेश शुक्ला की पत्नी शशिकला शुक्ला के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं विधायक प्रतिनिधि टीकम कोरंगा, शेखर कोरंगा आदि के साथ लोकसभा प्रत्यासी अजय भटट के लिये जनसंपर्क कर वोट मॉगे। इस दौरान अजय भटट की सुपुत्री सुनीति भट्ट ने कहा कि भाजपा ने चहुमुखी विकास किया है और नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा प्रत्यासी अजय भट्ट रिर्काडतोड 400 सीटों जीतकर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनकर देश का विकास करेंगे। वही बीजेपी कार्यकर्ता शेखर कोरंगा ने कहा कि जनता देश को भष्टाचार मुक्त करने, विकास की गंगा बहाने के लिये जनता एक बार फिर 400 से ज्यादा बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि टीकम कोरंगा, शेखर कोरंगा, भूपाल आर्या, कुशल सिह कोरंगा, कमल ठठोला, प्रदीप कार्की, हेमन्त बिष्ट, योगेश आर्या, संदीप कार्की, प्रकाश डिमरी, केदार जोशी, आदि मौजूद थे।