करवा चौथ मनाने ससुराल जा रही थी महिला हेड कांस्टेबल, रास्ते में हुआ रेप,आरोपी गिरफ्तार

कानपुर के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में रात अयोध्या से करवा चौथ मनाने ससुराल आ रही महिला हेड कांस्टेबल से गांव के पास आरोपी ने…

Female head constable was going to her in-laws house to celebrate Karva Chauth, raped on the way, accused arrested

कानपुर के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में रात अयोध्या से करवा चौथ मनाने ससुराल आ रही महिला हेड कांस्टेबल से गांव के पास आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर खेत में रेप किया। कांस्टेबल ने इस दौरान उसकी काफी विरोध किया है जिसमें उसका एक दांत भी टूट गया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

महिला ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कुछ ही घंटे में आरोपी धर्मेंद्र कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। सादे कपड़े में पैदल आ रही सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि अयोध्या में तैनात महिला हेड कांस्टेबल का ससुराल सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में एक गांव में है।

बताया जा रहा है कि शनिवार रात 7:30 बजे हेड कांस्टेबल पाली में उतरने के बाद गांव की ओर सादे ही कपड़ों में पैदल जा रही थी। सुनसान रास्ता और सड़क पर अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसके कपड़े फाड़ दिए।

हेड कांस्टेबल ने आरोपी का विरोध किया और उसकी उंगली चबा ली और नाखून मारते हुए शोर मचाया जिससे थोड़ी देर बाद ही लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ आती देख आरोपी मौके से भाग निकला। आनन-फानन में पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी।

छीनाझपटी में हेड कांस्टेबल का एक दांत भी टूट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। देर रात आरोपी को पकड़ लिया गया। एसीपी घाटमपुर रणजीत सिंह का कहना है दुष्कर्म के आरोप में सेन पश्चिम पारा क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कल्लू को पकड़ लिया गया है जिसे जेल भी भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।

हेड कांस्टेबल से रेप के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया तो चेहरे पर कट के निशान और अंगुली कटी हुई देख पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने घटना स्वीकार कर ली।