उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर तीन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट…

Rain is expected in these districts of Uttarakhand, Meteorological Department has issued fog alert

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर तीन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के अन्य जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं प्रदेश में इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

उत्तराखंड में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। दोपहर में जहां चटक धूप खिलने से लोग धूप का आनंद ले रहे हैं, तो वही सुबह शाम शीतलहर और पाला पड़ने लोग घरों में कैद होने को मजबूर है। सुबह शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। रविवार को जहां पूरे दिन मौसम शुष्क रहा। तो वही सोमवार सुबह से ही हल्की शीतलहर चलने के चलते ठंड में इजाफा हुआ है।

इस बीच तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर मौसम खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में व्यापक बारिश और ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले के विभिन्न पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा उधम सिंह नगर, हरिद्वार जनपद सहित मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड राज्य में 22 और 23 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी की संभावना पूर्व में जताई गई है।

Leave a Reply