इजरायल में फंसे उत्तराखंड के निवासी अपना नाम पता इस नंबर पर भेजे : जिलाधिकारी

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपद वासियों से अपील की है कि अपर सचिव गृह अनुभाग के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य से शिक्षा…

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपद वासियों से अपील की है कि अपर सचिव गृह अनुभाग के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य से शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के जो नागरिक इजरायल में निवासरत है उनकी सूचना जिला कार्यालय अल्मोड़ा को प्रदान की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इजरायल में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत इजरायल में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण, यथा उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं इजरायल में पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासर्पोट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने इजरायल गये नागरिकों के सम्बन्ध में सूचना/विवरण कार्यालय के फैक्स सं0 05962238073 तथा ई-मेल आई0डी0 [email protected] उपलब्ध कराने की अपील जनपद के समस्त नागरिकों से की है।