Jagdishila Yatra will reach Almora on June 3
अल्मोड़ा, 24 मई 2024—बाबा विश्वनाथ जगदीशशीला यात्रा का शुभारंभ 16 मई को ढूंग से शुरू हो गया है। इसबार यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न देवस्थलो से गुजरती हुई 3 जून को अल्मोड़ा में रानीखेत से मचखाली, कठपुरियां,कटारमल, कोसी देवस्थल मंदिर से होते हुए 1.30 बजे दिन में चितई मंदिर पहुंचेगी तत्पश्चात 2.30 बजे गंगनाथ मंदिर में पहुंचेगी। जहां भजन कीर्तन भी किया जायेगा। फिर 4.30 बजे डोल आश्रम को प्रस्थान करेगी। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।
इस उपलक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी ने की। बैठक में यात्रा संयोजक मनोज सनवाल, प्रकाश रावत (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ जे.सी.दुर्गापाल, गोविंद सिंह मेहरा, मीना भेसोड़ा,सरिता पांडे, मनोज भंडारी, गौरव मनराल,दीपक वर्मा,मनोज वर्मा, तारा चंद्र जोशी, प्रमोद पाठक, शेखर मिश्रा के अलावा आदि लोग उपस्थित थे।